Saturday , 5 April 2025

अनिल विज की नाराजगी पर बोले कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा – सरकार में कोई मतभेद नहीं

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है और अनिल विज एक सम्मानित वरिष्ठ नेता हैं।

श्याम सिंह राणा ने कहा, “अनिल विज जी सीनियर मंत्री और अनुभवी विधायक हैं। वे एक अच्छे नेता हैं, जिनका स्वभाव हमेशा स्पष्ट और बेबाक रहा है। पार्टी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति उनकी निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता।”

“सरकार में कोई मतभेद नहीं” – राणा

कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरह एकजुट है और किसी प्रकार का टकराव नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे यहां छोटे से लेकर बड़े तक सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी सभी कार्यों पर ध्यान देते हैं और सभी विभाग सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “कृषि विभाग की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। अधिकारी अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। जब मैं अन्य मंत्रियों के पास किसी कार्य को लेकर जाता हूं, तो वह बिना किसी परेशानी के पूरा कर दिया जाता है।”

अनिल विज को बताया मार्गदर्शक

अनिल विज की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए राणा ने कहा कि वे अपने विचार बेबाकी से रखते हैं और उनका मन पूरी तरह साफ है। उन्होंने कहा, “विज साहब का स्वभाव ऐसा ही है। वे अक्सर खुलकर बोलते हैं, लेकिन उनका मन बहुत साफ-सुथरा है। वे हमारे मार्गदर्शक हैं और उनके प्रति हमारा हमेशा लगाव रहेगा।”

श्याम सिंह राणा ने यह भी कहा कि “मुझे नहीं लगता कि विज साहब की बात कोई नहीं सुनता। वे हमसे हमेशा सम्मान से बात करते हैं और हम चाहते हैं कि उनसे प्रेम बना रहे और वे हमें आगे भी मार्गदर्शन देते रहें।”

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की सराहना

कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी सराहना की और कहा कि वे पूरी मेहनत से सभी विभागों के कामकाज को देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “सीएम साहब सभी कार्यों पर बारीकी से नजर रखते हैं। सरकार में कोई असहमति नहीं है और सभी मंत्री एवं अधिकारी अपना दायित्व पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।”

सरकार में कोई दरार नहीं

श्याम सिंह राणा के इस बयान से साफ हो जाता है कि सरकार में किसी तरह की गुटबाजी या असंतोष नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनिल विज का सरकार में एक अहम स्थान है और वे हमेशा सरकार के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहेंगे।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अनिल विज की नाराजगी को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन श्याम सिंह राणा के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि हरियाणा सरकार पूरी तरह एकजुट है और कोई मतभेद नहीं है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *