जितेंद्र मोंगा : फतेहाबाद के पटवार भवन मे आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमे हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। पटवार भवन मे कार्यक्रम के दौरान अंधेरा छाया रहा और प्रशासन की ओर से लाईट की कोई भी व्यवस्था नही दिखी। जिसके चलते कार्यक्रम को अंधेरे मे ही पूरा करना पडा। वहीँ मीडिया से बातचीत करते हुए कर्ण देव कंबोज ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला भी किया और बिगडी कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के ब्यानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। इसलिए ऐसे मामलों को बेवजह तूल दिया जा रहा है। खबरों में बने रहने और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए वे कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। फिल्म पद्मावत पर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, कि सरकार न्यायालय के फैसले का पूर्णरूप से सम्मान करती है और फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। लेकिन जब हरियाणा मे दुष्कर्म के लगातार बढ रहे मामलों को लेकर सवाल पूछा गया तो मंत्री महोदय भागते हुए दिखाई दिए। मंत्री जी दुष्कर्म पर सवाल आते ही मीडिया के माईक को साईड मे करते हुए वहां से बिना जवाब दिए खिसक लिए। बता दे कि आज फतेहाबाद के जाखल कस्बे मे 15 वर्ष की नाबालिगा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके चलते मंत्री जी से दुष्कर्म के बढ रहे मामलो को लेकर प्रतिक्रिया, मंत्री जी से लेने की कोशिश की गई।