Saturday , 5 April 2025

Delhi Election: ‘छोटे मियां, बड़े मियां’ की जोड़ी ने दिल्ली को ठगा – अमित शाह

नई दिल्ली,03 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले का दोषी बताते हुए कहा कि देश के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में सिसोदिया को जेल जाना पड़ा, और अब उनकी जंगपुरा में हार निश्चित है।

 

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की जोड़ी को “छोटे मियां, बड़े मियां” करार देते हुए आरोप लगाया कि इन्होंने दिल्ली को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का काम स्कूल और कॉलेज खोलना होता है, लेकिन AAP सरकार ने राजधानी में शराब की दुकानें बढ़ाईं। उन्होंने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार, कूड़े के ढेर, जहरीले पानी और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

 

जंगपुरा में सिसोदिया की कड़ी चुनौती

भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह मरवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी के बीच सिसोदिया को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है। मुस्लिम मतदाताओं के बीच सूरी की मजबूत पकड़ को भी सिसोदिया के लिए चुनौती बताया जा रहा है।

 

भाजपा का वादा और विपक्ष पर प्रहार

अमित शाह ने कहा कि भाजपा गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं करेगी, बल्कि हर गरीब महिला को ₹2,500 प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की योजना लाई जाएगी। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और आतंकवाद पर नियंत्रण को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। शाह ने दावा किया कि 2026 तक देश से नक्सलवाद भी समाप्त कर दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने वादों को पूरा करती है। “मोदी की गारंटी” को उन्होंने “पत्थर पर खींची लकीर” करार दिया और भाजपा को देश के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध बताया।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *