अंबाला,03 फरवरी : हरियाणा के श्रम, ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर “क्लाउड किचन” का उद्घाटन किया। इस पहल के तहत राहगीरों, रोडवेज स्टाफ और रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
आस्था फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस क्लाउड किचन में दाल, सब्जी, चावल और रोटी परोसी जाएगी, जिससे जरूरतमंदों को सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन मिल सके। यह पहल अंबाला सिविल अस्पताल में पहले से संचालित ₹5 थाली योजना की तर्ज पर की गई है, जो पिछले चार वर्षों से मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए चलाई जा रही है।
हरियाणा के अन्य बस स्टैंड पर भी खुलेंगी क्लाउड किचन!
उद्घाटन के मौके पर अनिल विज ने कहा कि यदि अन्य सामाजिक संस्थाएं भी आगे आती हैं, तो राज्य सरकार हरियाणा के अन्य बस स्टैंडों पर भी इस तरह की क्लाउड किचन शुरू करने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पांच बस अड्डों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत टूरिज्म विभाग के सहयोग से यात्रियों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है।
अनिल विज ने यह भी कहा कि हरियाणा में लंबी दूरी की बसें चलती हैं, जिनमें रोज़ाना लगभग 3 लाख यात्री, महिलाएं और बच्चे सफर करते हैं। ऐसे में सरकार यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता का भोजन देने के लिए रेलवे की तरह एक कॉरपोरेशन बनाने पर भी विचार कर रही है।
आस्था फाउंडेशन का समाज सेवा में योगदान
आस्था फाउंडेशन लंबे समय से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा अंबाला सिविल अस्पताल में ₹5 थाली योजना पहले से संचालित की जा रही है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलता है। अब इसी मॉडल को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर भी लागू किया गया है।
इस पहल से न केवल जरूरतमंदों को राहत मिलेगी, बल्कि यात्रियों, बस स्टाफ और अन्य लोगों को भी सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा। सरकार और सामाजिक संस्थाओं के इस संयुक्त प्रयास से हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर भोजन सेवाएं देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।