नई दिल्ली, 2 फरवरी: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को गिरफ्तार किया है। जोगिंदर ग्योंग, जिसे “जोगा डॉन” के नाम से भी जाना जाता है, लंबे समय से फिलीपींस में छुपकर अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उसे फिलीपींस से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। इस गैंगस्टर के खिलाफ 15 आपराधिक मामलों में दोष साबित हो चुका है, जिनमें पांच हत्या के मामले भी शामिल हैं।
गैंगस्टर जोगिंदर की गिरफ्तारी में पुलिस का संयुक्त प्रयास
गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने कई महीनों तक खुफिया जानकारी जुटाई और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस की एसटीएफ की ओर से मिलकर किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जोगिंदर ग्योंग का भाई कौशल चौधरी 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके बाद जोगिंदर देश छोड़कर भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी से आतंकियों के नेटवर्क को भी भारी नुकसान हुआ है।
रणदीप सुरजेवाला को धमकी और सांसद से रंगदारी की मांग
जोगिंदर ग्योंग पर कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है। उसके अनुसार, उसके भाई सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर करवाने में सुरजेवाला का हाथ था, जिसके बाद जोगा सुरजेवाला को धमकी देने लगा था। सुरजेवाला ने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से भी आवेदन किया था।
इसके अलावा, जोगिंदर पर बिहार के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। जोगा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड घोषित किया गया था।
पानीपत में हत्या और इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस
2017 में जोगिंदर ग्योंग ने पानीपत में एक रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर जयदेव शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कैथल पुलिस ने जोगिंदर के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि जोगिंदर ग्योंग की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है और इससे उसके आपराधिक नेटवर्क को कमजोर किया जा सकेगा। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि जोगिंदर की गिरफ्तारी से विभिन्न गैंगों और आतंकवादियों के नेटवर्क को नुकसान पहुंचेगा और इससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।