Saturday , 22 February 2025
पीएम मोदी का कांग्रेस और 'आप' पर हमला, दिल्ली में बोले- बजट से मिडिल क्लास को बड़ी राहत

पीएम मोदी का कांग्रेस और ‘आप’ पर हमला, दिल्ली में बोले- बजट से मिडिल क्लास को बड़ी राहत

दिल्ली, 2 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार के समय के टैक्स सिस्टम की तुलना करते हुए कहा कि अगर आज भी जवाहरलाल नेहरू का शासन होता, तो 12 लाख रुपये कमाने वाले को एक चौथाई टैक्स देना पड़ता। वहीं, अगर इंदिरा गांधी की सरकार होती, तो 12 लाख में से 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान 12 लाख रुपये कमाने वालों को 2 लाख 60 हजार रुपये टैक्स देना पड़ता था।

भाजपा सरकार के बजट की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के हालिया बजट के बाद 12 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को अब एक भी रुपया टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस बजट में 12-24 लाख रुपये तक की आय पर हर साल 1 लाख 10 हजार रुपये अतिरिक्त बचत होगी। मोदी ने यह भी कहा कि यह बजट मिडिल क्लास के लिए “सबसे फ्रेंडली” बजट है, जो हिन्दुस्तान के हर परिवार को खुश रखने वाला है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बजट के बाद दिल्ली के मिडिल क्लास लोगों की जेब में हजारों करोड़ रुपये एक्स्ट्रा आएंगे।

दिल्ली में ‘आप’ सरकार पर हमला
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने दिल्ली में 11 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब दिल्लीवासियों को इसके झूठे वादों से निजात मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, “दिल्ली के सामने ‘आप’ का नकाब उतर चुका है, जनता इस पार्टी से नाराज है।” मोदी ने यह भी कहा कि आप पार्टी के नेता खुद पार्टी छोड़ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोग इस पार्टी से तंग आ चुके हैं।

दिल्ली में विकास का नया बसंत आएगा
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बसंत पंचमी के साथ मौसम बदलता है, और इसी तरह दिल्ली में भी विकास का नया बसंत आने वाला है। उन्होंने भरोसा जताया कि 5 फरवरी को होने वाले चुनाव में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। मोदी ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे भाजपा को सेवा का मौका दें और उन्होंने वादा किया कि वे दिल्ली की हर समस्या का समाधान करेंगे।

झूठे दावों पर हमला
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “आप” पार्टी हर घंटे झूठे दावे कर रही है, और अब दिल्ली के लोग इन झूठे वादों को नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से आप पार्टी झूठी घोषणाओं के जरिए वोट मांग रही है, लेकिन अब दिल्लीवाले जाग चुके हैं और बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली के माध्यम से दिल्ली की जनता से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की और जोर देकर कहा कि भाजपा ही दिल्ली का असली विकास कर सकती है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *