चंडीगढ,31 जनवरी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने एक बार फिर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनसे गुरुमंत्र लिया था। राम रहीम, जो फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर हैं, सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में प्रवचन कर रहे हैं।
राम रहीम के मुताबिक, “विराट कोहली 2010 में डेरा में आए थे। इससे पहले भी 2007-08 में आए थे और उन्होंने गुरुमंत्र लिया। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के एक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी मुझसे गुरुमंत्र लिया था।”
यह पहली बार नहीं है जब राम रहीम ने इस तरह का दावा किया है। करीब आठ साल पहले भी उन्होंने कहा था कि विराट कोहली, जहीर खान, शिखर धवन और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी उनसे क्रिकेट सीखने आते थे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के वीडियो भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली है। इस बार सरकार ने उन्हें सिरसा स्थित डेरा जाने की अनुमति दी है, जहां से वे ऑनलाइन प्रवचन दे रहे हैं।