नई दिल्ली,30 जनवरी : देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी हलचल के बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर चुनाव आयोग (EC) की टीम ने छापा मारा है। इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में सनसनी मचा दी है, खासकर जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
AAP ने दावा किया है कि चुनाव आयोग की टीम ने CM भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस पर रेड की, जहां वह इस समय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। AAP के मुताबिक, यह छापा तब मारा गया जब चुनाव आयोग को सी विजन एप के जरिए एक गंभीर शिकायत मिली, जिसमें कहा गया कि वहां पर नकदी बांटी जा रही थी।
चुनाव आयोग की कार्रवाई की वजह
सूत्रों के अनुसार, शिकायत में आरोप था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर अनियमितता हो रही थी और चुनावी फंड की हेराफेरी की जा रही थी। इस शिकायत के आधार पर, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) कपूरथला हाउस पहुंची और वहां तलाशी ली। बताया जा रहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर (RO) भी इस कार्रवाई में शामिल थे। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और मामले में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
AAP की तीखी प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई के बाद, AAP की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली सरकार की मंत्री और विधायक आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर आरोप लगाए कि भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने एक चुने हुए मुख्यमंत्री के आवास पर रेड मारने का निर्णय लिया। आतिशी ने कहा, “भा.ज.पा. वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता है, बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाती है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिल्ली के लोग 5 तारीख़ को इसका जवाब देंगे।
चुनाव आयोग की निगरानी और सुरक्षा
जब फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और रिटर्निंग ऑफिसर छापे की कार्रवाई करते हैं, तो उनके सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस द्वारा की जाती है। ऐसे मामलों में चुनाव आयोग अपनी निगरानी बहुत सख्त करता है, ताकि कोई भी अनियमितता चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके।