पानीपत, 30 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को पानीपत में कपड़ा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में उद्यमियों से मिले सुझावों को आगामी बजट में यथासंभव शामिल किया जाएगा, ताकि उद्योग जगत को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके और राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकें। उन्होंने बताया कि उद्यमी अपने सुझाव सरकार के विशेष पोर्टल पर ऑनलाइन या लिखित रूप में भी भेज सकते हैं।
उद्योगों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई है। सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार उद्योगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
9 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार ने आम जनता से ऑनलाइन माध्यम से भी बजट संबंधी सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसके लिए एक समर्पित पोर्टल बनाया गया है, जिस पर अब तक 9 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। सरकार समाज के हर वर्ग के सुझावों को ध्यान में रखकर एक समावेशी बजट तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।