Saturday , 5 April 2025

अंबाला हरबिलास गोलीकांड: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मुख्य शूटर सागर, एसटीएफ के जवान घायल

अंबाला, 29 जनवरी – हरियाणा के अंबाला जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश सचिव हरबिलास की हत्या में शामिल मुख्य शूटर सागर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह एनकाउंटर मुलाना के महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास हुआ। इस दौरान पुलिस के दो से तीन जवान भी घायल हुए हैं।

 

मुठभेड़ में मारा गया मुख्य आरोपी

अंबाला पुलिस और एसटीएफ की टीम लंबे समय से इस हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सागर को घेर लिया। आत्मसमर्पण न करने पर हुई मुठभेड़ में सागर मारा गया। पुलिस ने उसके शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

 

हरबिलास हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला वेंकट गर्ग अब भी फरार

गौरतलब है कि 27 जनवरी को नारायणगढ़ इलाके में बसपा नेता हरबिलास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी दो लाख के इनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली थी। उसने धमकी भरे लहजे में लिखा था कि जो भी हमारे खिलाफ वालों का साथ देगा, उसका भी यही हश्र होगा।

 

पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को पकड़ा

हरियाणा पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल वेंकट गर्ग, अजय, अरुण, साहिल, मनीष मित्तल, तुषार, नेहाल और अंजू गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब तक पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता वेंकट गर्ग फरार है।

 

पुलिस की साइबर सेल कर रही है जांच

वेंकट गर्ग की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वेंकट गर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

इस एनकाउंटर के बाद पुलिस को उम्मीद है कि हरबिलास हत्याकांड से जुड़े बाकी आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे। वहीं, एसटीएफ के घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *