Saturday , 5 April 2025
राहुल गांधी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 'छोटी कार में आए थे, रहते हैं शीशमहल में'

राहुल गांधी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ‘छोटी कार में आए थे, रहते हैं शीशमहल में’

नई दिल्ली, 28 जनवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि वह पहले दिल्ली में बदलाव लाने के वादे के साथ छोटे वाहन में आए थे, लेकिन अब दिल्ली में सत्ता में रहते हुए उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली को बदल देंगे, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी, तो वह कहीं नहीं दिखाई दिए। जब दिल्ली में हिंसा हुई, तब भी वह गायब थे। केजरीवाल ने साफ राजनीति का वादा किया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया। आज वह शीशमहल में रहते हैं, यह सच्चाई है।”

राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में आगे कहा, “हम नफरत के भारत का समर्थन नहीं करते, हम डर और हिंसा से मुक्त एक भारत चाहते हैं। हम मोहब्बत की दुकान चाहते हैं, जहां सब लोग एक जैसे हों।” उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना करने का वादा भी किया और लोगों से मनीष सिसोदिया के खिलाफ वोट देने की अपील की। राहुल ने यह भी कहा कि सिसोदिया शराब घोटाले के मास्टरमाइंड थे और चुनाव से पहले ही वहां से भाग गए।

भाजपा और नरेंद्र मोदी पर हमला
राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान की है, जो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया था। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने साफ तौर पर कहा था कि वे संविधान को बदल देंगे। राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें भागवत ने 15 अगस्त 1947 को आजादी की वास्तविकता पर सवाल उठाए थे। राहुल ने कहा, “अगर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी नहीं मिली, तो इसका मतलब है कि मोहन भागवत ने अंबेडकर के संविधान का अपमान किया है।”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *