चंडीगढ़, 28 जनवरी – हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रदेशवासियों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने जानकारी दी कि बीते 100 दिनों में सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं।
हीमोफीलिया और थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए बड़ी राहत
मंत्री ने बताया कि राज्य में अब हीमोफीलिया और थैलीसीमिया से पीड़ित लोगों को दी जाने वाली पेंशन के लिए 18 वर्ष की आयु सीमा समाप्त कर दी गई है। इस निर्णय के तहत ऐसे व्यक्तियों को ₹3,000 मासिक पेंशन दी जाएगी, जो किसी अन्य पेंशन के अतिरिक्त होगी।
किडनी रोगियों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवा
राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर, 2024 को किडनी के मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवाओं की शुरुआत की थी। इस स्वास्थ्य योजना का लाभ अब तक 20,000 से अधिक लोग उठा चुके हैं। यह योजना प्रदेश में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए एक बड़ी राहत है।
टीबी उन्मूलन अभियान
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि हरियाणा को दिसंबर 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए 7 दिसंबर को पंचकूला से “100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान” की शुरुआत की गई थी। इस अभियान पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और सरकार ने इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।