चंडीगढ़/अंबाला, 28 जनवरी: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी क्षेत्र में ड्रोन सर्वे कराकर अवैध कॉलोनियों की पहचान की जाए और दोषी कॉलोनाइजरों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मंत्री विज ने डीटीपी अंबाला रोहित चौहान को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, “ड्रोन सर्वे के दौरान यदि एक भी अवैध कॉलोनी पाई जाती है, तो तुरंत संबंधित कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को इस मुद्दे पर पूरी पारदर्शिता और तत्परता से काम करना चाहिए।
यह कदम राज्य में अनियमित शहरीकरण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। अनिल विज ने कहा कि सरकार अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि शहरी विकास योजनाओं के तहत ही निर्माण कार्य हो।
इंडी एलायंस पर अनिल विज का तंज: “कभी हुआ ही नहीं, शब्द में भी अंतर है”
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विपक्षी गठबंधन इंडी अलायंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह गठबंधन कभी ठोस रूप में अस्तित्व में आया ही नहीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हमने एनडीए की सरकार म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से चलाई है, लेकिन इंडी एलायंस के घटक दलों में आपसी समझ की पूरी तरह से कमी है।”
विज ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस को गलत ठहराकर अलग चुनाव लड़ती है, लेकिन अन्य राज्यों में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा, “हिमाचल में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को गंदी पार्टी कहा और अब वही पार्टी दूसरे प्रदेशों में गठबंधन कर रही है। इंडी शब्द में भी गैप (अंतर) है, जो उनकी असमानता को दर्शाता है।”
“आप का जहाज डूब चुका है” – अनिल विज
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि इस पार्टी का जहाज डूब चुका है। उन्होंने नेता-कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आप के लिए प्रचार किए जाने पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
विज ने कहा, “चाहे कोई भी प्रचार कर ले, आम आदमी पार्टी का पतन तय है। जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है और इन्हें किसी भी तरह का समर्थन नहीं मिलेगा।