दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार (27 जनवरी) को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में करीब 20 लोग मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और अब तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, दो लोगों की मौत हो चुकी है।
यह हादसा बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में हुआ, जहां हाल ही में यह इमारत बनी थी। दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर राहत कार्य को तेज़ी से सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस हादसे को गंभीर लापरवाही करार देते हुए दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक नई इमारत का ढहना सरकार की नाकामी को दर्शाता है और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर अभी भी बचाव अभियान जारी है।