अंबाला छावनी, 26 जनवरी: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के श्रम, ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस खास दिन पर अनिल विज ने अपनी डेढ़ साल की नातिन के साथ पंजाबी भांगड़ा पर जमकर ठुमके लगाए, जिससे समारोह में और भी उल्लास का माहौल बन गया। मंत्री अनिल विज ने मंच पर नाचते हुए कहा, “आज खुशी का दिन है, सबको नाचना चाहिए!”
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के फहराने और राष्ट्रगान से हुई। अनिल विज ने ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली और पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स और अन्य दलों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। परेड के अनुशासन और तालमेल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की शक्ति का प्रतीक है, और हमें अपने देश की समृद्धि और विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।”
अनिल विज ने इस अवसर पर देशवासियों से एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की और कहा कि हम सभी को अपने राष्ट्र की रक्षा और विकास के लिए संकल्पित रहना चाहिए। मंत्री ने गणतंत्र दिवस के इस मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में विज के साथ अंबाला जिले के कई गणमान्य व्यक्ति और नागरिक भी मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया।