पानीपत,25 जनवरी : हरियाणा के पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। यह मामला तब सामने आया, जब मृतका की 5 वर्षीय बेटी ने पड़ोस में रह रहे अपने नाना को घटना की जानकारी दी।
घटना का खुलासा
मृतका के पिता मोती लाल ने पुलिस को बताया कि उनकी 30 वर्षीय बेटी सरोज देवी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज की रहने वाली थी। सरोज की शादी करीब 10 साल पहले बिहार के ओम प्रकाश राम से हुई थी। शादी के बाद सरोज को तीन बेटियां हुईं। तीन साल पहले, बिहार के संदीप नामक युवक ने सरोज को अपने साथ भगा लिया था। इसके बाद दोनों पानीपत के डाडौला रोड स्थित लेबर क्वार्टर में रहने लगे।
बेटी ने बताई हत्या की कहानी
शनिवार सुबह मृतका की मंझली बेटी रोते हुए अपने नाना के पास पहुंची और बताया कि “संदीप अंकल ने रात में मम्मी को खूब पीटा और अब मम्मी नहीं उठ रही।” यह सुनकर मोती लाल तुरंत सरोज के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया। सरोज की गला दबाकर हत्या की गई थी।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी फरार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सरोज के गले पर निशान मिले हैं, जो गला दबाने की ओर इशारा करते हैं। वहीं, आरोपी संदीप मौके से फरार है।
परिवार और पुलिस का बयान
सरोज के पिता ने बताया कि आरोपी संदीप पिछले तीन साल से उनकी बेटी के साथ रह रहा था। उन्होंने अपनी पोती के बयान के आधार पर संदीप पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।