चंडीगढ,25 जनवरी : हरियाणा में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार सोलर पावर हाउस स्थापित करने की योजना बना रही है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस दिशा में एक पायलट प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इससे राज्य में बिजली की खपत और बचत को बढ़ावा मिलेगा। मंत्री ने कहा कि जिस भी गांव में भूमि उपलब्ध होगी, वहां इस परियोजना को लागू किया जाएगा।
ट्रांसफार्मरों पर लोड कम करने की योजना
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ट्रांसफार्मरों पर लोड की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके आधार पर अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, नंगी तारों को कवर वायर में बदलने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके।
किसानों को सोलर पावर से ट्यूबवेल कनेक्शन
मंत्री विज ने कहा कि जयपुर में हाल ही में हुई रिजनल कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सुझाव दिया कि हर गांव में एक सोलर पावर हाउस स्थापित किया जाए। इस सोलर पावर हाउस से किसानों को दिन के समय ट्यूबवेल के लिए बिजली दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिन की बिजली सस्ती पड़ती है और इसमें बैटरी की जरूरत नहीं होती। यह पहल किसानों को उनके काम के समय को बेहतर प्रबंधित करने में मदद करेगी।
बस स्टैंडों पर मिलेगा अच्छा खाना और बेहतर सुविधाएं
ऊर्जा और परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के बस स्टैंडों पर सफाई और खाने की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा टूरिज्म के साथ मिलकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत बस स्टैंडों पर साफ और अच्छा खाना उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है।
मशरूम उत्पादकों के लिए सस्ती बिजली पर विचार
बागवानी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादकों को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव भी ऊर्जा विभाग के पास है। अनिल विज ने कहा कि इस फाइल पर विचार किया जा रहा है।
सरकार के 100 दिन और आगे की योजनाएं
मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा सरकार दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 100 दिनों में 25,000 नौकरियां दी हैं और कई अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं।
दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का विश्वास
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए मंत्री ने कहा कि जैसे हरियाणा में पार्टी ने चुनाव जीता, वैसे ही दिल्ली में भी जीत हासिल करेगी।