Saturday , 5 April 2025

हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या: 5 गोलियां लगीं, 2 साथी घायल

अंबाला,25 जनवरी। हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गृह क्षेत्र में हुए इस हमले में करीब 4 नकाबपोश बदमाशों ने हरबिलास पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में उनके सीने में 5 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात में उनके दो साथी भी घायल हो गए।

शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे हरबिलास अपने दो साथियों के साथ नारायणगढ़ के आहलुवालिया पार्क के पास अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान एक आई-20 कार में सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी।

हरबिलास और उनके साथी जान बचाने के लिए कार से निकलकर पास की एक दुकान की ओर भागे। लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा किया और दुकान की सीढ़ियों पर गिराकर हरबिलास के सीने में पांच गोलियां मारीं। इस हमले में उनका साथी चुन्नू डांग गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीसरे साथी गुग्गल पंडित को हाथापाई में चोटें आईं।

3 मिनट में अंजाम दी वारदात

चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों ने इस वारदात को महज तीन मिनट में अंजाम दिया। गोलीबारी के चलते आस-पास के दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। हमलावर वारदात के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

मौके पर अफरा-तफरी, घायलों को PGI रेफर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ के PGI रेफर किया गया। इलाज के दौरान हरबिलास ने दम तोड़ दिया, जबकि उनके साथी चुन्नू डांग की हालत नाजुक बनी हुई है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *