Saturday , 5 April 2025
हरियाणा पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई,

हरियाणा में गन कल्चर पर सख्ती: गानों में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने वाले गायकों पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़,24 जनवरी : हरियाणा में गन कल्चर और भड़काऊ गानों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए फ्री हैंड दिया है। इस आदेश के बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने साइबर पुलिस को गन कल्चर और असभ्य शब्दावली वाले गानों को अपलोड करने वाले गायकों और उनकी टीम पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

यूट्यूब अकाउंट हो सकते हैं फ्रीज

साइबर पुलिस गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों और कंटेंट पर नजर रख रही है। एसपी साइबर क्राइम अमित दहिया की देखरेख में एक सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। यह टीम उन गायकों और कलाकारों की पहचान कर रही है, जो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे गाने अपलोड करते हैं।

 

पुलिस पहले संबंधित गायकों और उनकी टीम को नोटिस जारी करेगी और इन गानों को यूट्यूब से हटाने की अपील करेगी। यदि अपील को नजरअंदाज किया गया, तो पुलिस यूट्यूब से संपर्क कर गायकों के अकाउंट फ्रीज करवाएगी। इसके अलावा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

 

सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर

पुलिस केवल यूट्यूब पर गाने अपलोड करने वालों पर ही नहीं, बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखेगी। गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली पोस्ट, वीडियो, और भड़काऊ सामग्री अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

साइबर पुलिस का मानना है कि इस तरह की सामग्री से अपराध का ग्लैमराइजेशन हो रहा है, जिससे युवा गुमराह हो रहे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

 

सीएम और डीजीपी के सख्त आदेश

एसपी साइबर क्राइम अमित दहिया ने कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस को फ्री हैंड दिया है, जिससे गन कल्चर और भड़काऊ गानों पर रोक लगाई जा सके। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने साइबर पुलिस को इस दिशा में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं।”

 

साइबर पुलिस की कार्रवाई से कई प्रसिद्ध गायकों और कलाकारों को झटका लगना तय है। इन गायकों के यूट्यूब पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं। पुलिस की इस सख्ती से न केवल गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगेगी, बल्कि समाज पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभावों को भी कम किया जा सकेगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *