Saturday , 5 April 2025

किरण चौधरी का SDM को फटकार: फोन न उठाने पर नाराज होकर पहुंची कार्यालय

चरखी दादरी,23 जनवरी। हरियाणा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को चरखी दादरी जिले के बाढड़ा हलके के गांव जगरामबास में एक शादी समारोह में शिरकत की, जहां ग्रामीणों ने उन्हें जलभराव की समस्या से अवगत कराया। इसके तुरंत समाधान के लिए सांसद ने बाढड़ा के SDM सुरेश दलाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया, तो नाराज होकर सांसद SDM के कार्यालय पहुंच गईं।

 

फोन न उठाने पर हुई नाराजगी

किरण चौधरी ने SDM को फोन लगाया, लेकिन जब उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ, तो उन्होंने इंतजार करने के बजाय SDM के कार्यालय का रुख किया। वहां पहुंचने पर, सांसद ने SDM को बाहर बुलाने के लिए कहा और फिर उन्हें जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सांसद ने कहा, “क्या अभी आए हैं? कॉल रिसीव किया करो। इस तरह से आप काम करेंगे तो लोगों की समस्याओं का हल कैसे होगा?”

 

SDM सुरेश दलाल ने अपनी सफाई में बताया कि वह उस समय कोर्ट में जनसुनवाई कर रहे थे और फोन नंबर सेव न होने के कारण कॉल का जवाब नहीं दे सके। उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे।

 

किरण चौधरी ने इस बातचीत में अधिकारियों को जनसेवा का महत्व समझाते हुए कहा, “अधिकारी जनता के सेवक होते हैं। फोन न उठाना सही संकेत नहीं है।” उन्होंने कहा कि अधिकारियों का काम जनता के बीच बैठकर समस्याओं का समाधान करना है, न कि लापरवाही से काम करना।

 

कार्यशैली में सुधार का आग्रह

सांसद ने SDM को कड़ी चेतावनी दी और उनसे अपनी कार्यशैली में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अब से अधिकारी हर महीने खुला दरबार लगाकर जन समस्याओं का समाधान करेंगे, ताकि जनता की आवाज सुनी जा सके।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *