Thursday , 23 January 2025

अनिल विज ने नांगल चौधरी में अधिकारियों को फटकारा, ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

नारनौल,22 जनवरी। हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने जयपुर से अंबाला लौटते समय नांगल चौधरी के सिरोही-बहाली टोल प्लाजा के पास रुककर क्षेत्रीय समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने ओवरलोड वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं और प्रशासनिक लापरवाही की शिकायत की।

 

लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विज ने आरटीए अधिकारी मनोज कुमार को फोन कर सख्त निर्देश दिए। विज ने कहा, “अगर ओवरलोड ट्रक चलते हुए पाए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों की सुरक्षा और सड़कों की स्थिति को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

 

उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ओवरलोडिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाए। विज ने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत मिली तो वे व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई करेंगे।

 

550 नई बसें जल्द होंगी शामिल

मंत्री ने बताया कि प्रदेश के रोडवेज बेड़े में जल्द ही 550 नई बसें जोड़ी जाएंगी। यह कदम यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने और भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 

बिना परमिट बसों पर लगेगी रोक

विज ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा में अब बिना परमिट के कोई भी बस सड़कों पर नहीं चलेगी। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं और आरटीए की एक विशेष बैठक भी बुलाई है।

 

ऑटोमैटिक सिस्टम से रुकेगी अनियमितता

मंत्री विज ने यह भी कहा कि प्रदेश की मुख्य सड़कों पर जल्द ही एक ऑटोमैटिक सिस्टम लगाया जाएगा। यह सिस्टम कंडम बसों और ट्रकों की पहचान करेगा। अभी तक फिटनेस सर्टिफिकेट देने में गड़बड़ियों की शिकायतें आती थीं, लेकिन इस नई प्रणाली से अनफिट वाहनों पर रोक लग सकेगी।

 

ओवरलोडिंग से हो रहे नुकसान पर चिंता

पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि ओवरलोड वाहनों की समस्या गंभीर है। इससे न केवल सड़कें खराब हो रही हैं, बल्कि दुर्घटनाओं में जान-माल का भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और सख्त कदम उठा रही है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *