Wednesday , 22 January 2025

हरियाणा में 25-26 जनवरी को सरल और परिवार पहचान पत्र पोर्टल रहेंगे बंद

चंडीगढ़,22 जनवरी : हरियाणा सरकार ने 25 और 26 जनवरी को सरल और परिवार पहचान पत्र पोर्टल से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान राज्य डाटा सेंटर पोर्टल्स का अपग्रेडेशन करेगा, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार होगा।

 

इस प्रक्रिया के चलते रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। डाटा सेंटर की टीम जल्द से जल्द सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी।

 

सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें इन सेवाओं की आवश्यकता है तो 25 जनवरी से पहले अपने दस्तावेज तैयार करवा लें। यह कदम डाउन टाइम के दौरान होने वाली असुविधा को कम करने के लिए उठाया गया है।

 

ऑनलाइन पोर्टल्स पर नागरिकों की निर्भरता को देखते हुए सरकार ने इस अपग्रेडेशन को अनिवार्य बताया है। इस दौरान सभी सेवाओं के बाधित रहने की जानकारी पहले ही जारी कर दी गई है ताकि लोग अपनी आवश्यकताओं को समय रहते पूरा कर सकें।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *