फिरोज़पुर(रतन लाल) : बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। बसंत पंचमी के त्यौहार को लेकर यहाँ के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। त्यौहार को मनाने के लिऐ लोग देश विदेश से पतंग बाजी करने और देखने यहाँ आते है। बसंत पंचमी से एक दो दिन पहले ही पतंगों की दुकानों पर खरीदारों की रौनके लगनी शुरू हो गई। वहीँ इस अवसर पर दुकानों में रंग बिरंगी पतंगे सजी हुई देखी जा सकती है। बसंत पंचमी के अवसर पर दुकानों में छोटे से लेकर बड़े तक की पतंगे और डोर रखी हुई है। वहीँ बसंत पंचमी के त्यौहार को लेकर पतंगे बनाने वाले कारीगर कई महीने पहले ही बड़ी पतंगे बनानी शुरू कर देते है। फिरोजपुर में बड़ी पतंगे बनाने वाले कारीगर ने बताया कि दूर दूर से लोग आकर उससे बड़ी पतंगे बनवाते है
वही पतंग और डोर की खरीददारी करने आए लोगों ने बताया कि फिरोजपुर में बसंत पंचमी का त्यौहार देश विदेश में सब से अच्छा मनाया जाता है। यहाँ के बजारों में खूब रौनक है।