प्रयागराज,19 जनवरी : महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार शाम एक भीषण आग लगने की घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। घटना का कारण खाना बनाते समय टेंट में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। आग ने तेजी से फैलकर 20 से 25 टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद पूरे मेला क्षेत्र में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया।
कैसे लगी आग?
शाम करीब 4 बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़े में प्रसाद बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद तीन सिलेंडर एक-एक कर फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के टेंट भी जलकर राख हो गए।
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। भीड़ और टेंट की तंग गलियों के कारण दमकलकर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगा। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।
अस्पतालों में अलर्ट और राहत कार्य
हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति को देखते हुए अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है। मेला क्षेत्र में तैनात चिकित्सा टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।