Wednesday , 22 January 2025
फरवरी में पीएम मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट, जानें किससे होगी बातचीत

फरवरी में पीएम मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट, जानें किससे होगी बातचीत

दिल्ली,19 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अपना पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट करेंगे। अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन ने रविवार को यह जानकारी दी कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ फरवरी के अंत में एक पॉडकास्ट की मेज़बानी करेंगे। फ्रिडमैन ने ट्वीट कर बताया कि वह इस पॉडकास्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं, और यह उनका भारत में पहला दौरा होगा।

फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर
लेक्स फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर कई प्रमुख हस्तियों से साक्षात्कार किया है। इनमें स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की जैसे लोग शामिल हैं। फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

यह प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा पॉडकास्ट होगा। उन्होंने हाल ही में ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन, राजनीति और भारत के भविष्य पर गहन चर्चा की थी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *