खनौरी,19 जनवरी : खनौरी बॉर्डर पर पिछले 54 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के संघर्ष का असर नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों के साथ एक अहम बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और अन्य 16 प्रमुख मांगों पर चर्चा के लिए होगी। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर केंद्र की टीम ने किसान नेताओं से पांच घंटे तक वार्ता की और एक प्रस्ताव पेश किया।
14 फरवरी की बैठक का आधिकारिक ऐलान
केंद्र की ओर से जॉइंट सेक्रेटरी प्रिय रंजन, पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की टीम ने वार्ता की, जिसके बाद 14 फरवरी की बैठक का आधिकारिक ऐलान किया गया। इस बीच, किसान नेताओं ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए भी सहमति जताई, लेकिन उनका अनशन जारी रहेगा।
21 का दिल्ली कूच हुआ रद्द
इसके अलावा, शंभू बॉर्डर से 21 जनवरी को दिल्ली कूच करने का निर्णय भी अब रद्द कर दिया गया है। किसान जत्थेबंदियों ने 14 फरवरी की बैठक से पहले कोई बड़ा कदम न उठाने पर सहमति जताई है, जिससे किसानों और केंद्र के बीच बातचीत के नए दौर की उम्मीद बढ़ी है।