सिरसा, डबवाली,16 जनवरी : हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी के गिरोह का खुलासा किया है। डबवाली सीआईए स्टाफ की टीम ने एक ट्रक से 350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस अवैध शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी पंजाब से शराब की तस्करी कर हरियाणा के रास्ते गुजरात और अन्य राज्यों में सप्लाई करने की फिराक में था। शराब को ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपी की पहचान करनाल निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अमरजीत पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। 2023 में सोनीपत में 200 पेटी अवैध शराब तस्करी का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज है। इसके अलावा, बिहार और गुजरात में भी तस्करी के कई मुकदमे चल रहे हैं।
घरेलू खर्च और नशे के लिए करता था तस्करी
सिरसा के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि अमरजीत सिंह शराब का आदी है और अपने घरेलू खर्च और नशे की पूर्ति के लिए यह गैरकानूनी धंधा करता था। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास करेगी।
पुलिस की सख्ती से घबराए तस्कर
हरियाणा के रास्ते शराब की तस्करी करने वाले गिरोहों पर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ रही है। इस मामले में पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून से बच पाना आसान नहीं है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए जांच तेज करेगी।