Wednesday , 15 January 2025
बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से रखी जाएगी गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव: राव नरबीर सिंह

डंकी जैसे शॉर्टकट से बचें, वैध तरीके से बच्चों को विदेश भेजें: राव नरबीर सिंह

चंडीगढ़,14 जनवरी। हरियाणा के विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह ने अभिभावकों को चेतावनी दी है कि वे अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए डंकी जैसे शॉर्टकट और अवैध तरीकों का सहारा न लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी है, और कबूतरबाजी जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

मंत्री ने बताया कि युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले दलालों के जाल से बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। यह विभाग न केवल सही मार्गदर्शन प्रदान करेगा बल्कि युवाओं को विदेश जाने के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण भी देगा।

 

अरब देशों में रोजगार के बड़े अवसर

राव नरबीर सिंह ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और अन्य अरब देशों में ड्राइवर, प्लंबर, राज मिस्त्री और भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों की मांग काफी अधिक है। इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और संबंधित एजेंसियों से प्रमाणन कराने की योजना शुरू की है। इस पूरी प्रक्रिया का खर्च सरकार वहन करेगी।

 

युवाओं को वैध रास्ता अपनाने की सलाह

मंत्री ने कहा कि डंकी के माध्यम से विदेश जाने वाले युवाओं को भारी शारीरिक और आर्थिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है, और कई बार उनकी जान तक जोखिम में पड़ जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक विशेष पोर्टल शुरू किया है, जहां इच्छुक युवा पंजीकरण करवा सकते हैं। यह पोर्टल युवाओं को वैध तरीके से विदेशों में काम करने के अवसर प्रदान करेगा।

 

कौशल विकास पर जोर

विदेशी भाषाओं में दक्षता प्रदान करने और बाहरी देशों की जरूरतों के अनुसार कौशल सिखाने के लिए सरकार ने एक नई नीति बनाई है। यह नीति युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी और उन्हें सुरक्षित तरीके से विदेश जाने का मार्गदर्शन देगी।

 

अभिभावकों के लिए अपील

मंत्री राव नरबीर सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए विदेशी सहयोग विभाग का मार्गदर्शन लें और अवैध तरीकों से बचें। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *