पंचकूला,14 जनवरी : हरियाणा सरकार ने 18 जनवरी 2025 को ‘हर घर परिवार सूर्य नमस्कार महोत्सव’ के आयोजन की घोषणा की है, जिसमें राज्य के 55 लाख से अधिक स्कूली बच्चे एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी) तक आयोजित होने वाले ‘हर घर परिवार सूर्य नमस्कार’ अभियान का हिस्सा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को योग और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लाभ के बारे में जागरूक करना है। सूर्य नमस्कार, जो 12 सरल और प्रभावी योग आसनों का अभ्यास है, शारीरिक और मानसिक ताजगी को बढ़ाता है और शरीर के विभिन्न अंगों को सक्रिय करता है।
योग आयोग, हरियाणा सरकार द्वारा इस आयोजन का समन्वयन किया जा रहा है, और सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में इसे आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सुनिश्चित किया है कि 18 जनवरी को हर स्कूल में यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया जाए, ताकि अधिकतम छात्रों का पंजीकरण हो सके।
यह पहल बच्चों में सामूहिकता, अनुशासन और मानसिक शांति को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। हरियाणा सरकार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूलों को आवश्यक सामग्री और प्रशिक्षकों की व्यवस्था भी की है।