Tuesday , 14 January 2025

क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से बड़ा है? फरीदाबाद में राव नरबीर का सख्त रुख

फरीदाबाद,13 जनवरी। हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता की अनुपस्थिति ने विवाद खड़ा कर दिया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाया, “क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से भी बड़ा है?”

 

मंत्री की नाराजगी का कारण

फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित बैठक में मंत्री राव नरबीर ने अधिकारियों के साथ जनता की शिकायतों पर चर्चा की। इस दौरान जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव और नगर निगम कमिश्नर जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, लेकिन पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता बैठक में शामिल नहीं हुए। इस पर मंत्री ने कहा, “जब अन्य सभी अधिकारी यहां उपस्थित हो सकते हैं, तो पुलिस कमिश्नर क्यों नहीं?”

 

डीसी को दिए सख्त निर्देश

मंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिया कि भविष्य में हर ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर की उपस्थिति अनिवार्य हो। उन्होंने कहा, “डीसी साहब, नोट कर लीजिए, यह सुनिश्चित करें कि अगली बैठक में पुलिस कमिश्नर जरूर आएं।”

 

पुलिस कमिश्नर की गैरहाजिरी का कारण

पुलिस कमिश्नर के PRO यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि सतेंद्र कुमार गुप्ता एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग में व्यस्त थे। उनकी जगह डीसीपी सेंट्रल उषा बैठक में शामिल हुईं।

 

बैठक में सुनी गई शिकायतें

मंत्री ने बैठक के दौरान कुल 18 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 12 का मौके पर समाधान किया गया। शेष 6 शिकायतें लंबित रहीं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का जल्द निपटारा किया जाए।

 

वीडियो हुआ वायरल

मंत्री की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बार-बार फाइलों पर आपत्तियां लगाने और काम में देरी पर भी नाराजगी जाहिर की।

 

सामाजिक मुद्दों पर भी जताई चिंता

इससे पहले रविवार को रेवाड़ी में यादव कल्याण सभा के वार्षिक उत्सव में शामिल होते हुए मंत्री ने यादव समाज में राजनीतिक विभाजन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समाज के कार्यक्रमों में सभी को आमंत्रित करना चाहिए, ताकि एकता बनी रहे।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *