फरीदाबाद,13 जनवरी : हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज की बिक्री, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। 7 जनवरी तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश भर में 7 लाख 64 हजार 286 किसानों ने 89 लाख 85 हजार 420 एकड़ में से 43 लाख 78 हजार 170 एकड़ भूमि का रजिस्ट्रेशन कराया है। यानी अभी भी आधे से ज्यादा किसानों का पंजीकरण बाकी है।
क्या है भ्रम?
फरीदाबाद के जिला कलेक्टर (डीसी) ने बताया कि कुछ किसानों के मन में भ्रम है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने से उनकी आय, परिवार पहचान पत्र से जुड़ जाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने यह साफ किया कि यह आरोप निराधार है। किसानों के लिए यह पंजीकरण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य है, जैसे कि फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रों की सब्सिडी।
फसल बीमा के लिए भी जरूरी रजिस्ट्रेशन
किसानों को अक्सर मौसम के कारण नुकसान होता है, जिससे उन्हें फसल बीमा की आवश्यकता पड़ती है। जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवा चुके हैं, उन्हें बीमा कंपनी से मुआवजा मिलता है। वहीं, जिन किसानों का बीमा नहीं हुआ है, उन्हें सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति दी जाती है। इसके लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
किसान 31 जनवरी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
पंजीकरण करने के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो)
- किसान पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर किसान अनुभाग पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें।
- इसके बाद पूछा जाएगा कि क्या आपके पास परिवार पहचान पत्र है। यदि हां, तो “YES” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और पंजीकरण आवेदन फार्म भरें।
- पंजीकरण फार्म में अपनी जमीन का खसरा नंबर, फसल से संबंधित जानकारी, बैंक खाता विवरण, मंडी और आढ़ती का विवरण भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जाएगा।
फरीदाबाद जिले में रजिस्ट्रेशन की स्थिति
फरीदाबाद जिले में अब तक 2429 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण किया है, जिसमें 15,137 एकड़ कृषि क्षेत्र का पंजीकरण हुआ है। जिले के किसान अब भी पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, ताकि वे रबी सीजन में सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।