चंडीगढ़,09 जनवरी : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत होगी और राजधानी में बीजेपी की सरकार बनेगी।
अनिल विज ने अपने बयान में कहा, “अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ दिया गया है। यह घोड़ा देश में जहां भी जाएगा, वहां बीजेपी की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से जनता बेहद खुश है।”
विज ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “आप धोखे से बनी पार्टी है जो झूठ पर आधारित है। जनता अब उनकी सच्चाई जान चुकी है।”
सड़क परिवहन के सुधार के लिए सुझाव
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सड़क परिवहन से जुड़े मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की और सड़क सुरक्षा को लेकर अहम सुझाव दिए।
विज ने कहा, “सड़क दुर्घटनाएं अक्सर इंसानी गलतियों के कारण होती हैं। इसे रोकने के लिए सड़क किनारे अच्छे रेस्ट हाउस बनाए जाने चाहिए, जहां ड्राइवर और यात्री आराम कर सकें और अच्छा खाना खा सकें। इस पहल को पर्यटन से भी जोड़ा जा सकता है।”
इसके अलावा, अनिल विज ने ट्रांसपोर्टर्स से अपील की कि वे ओवरलोडिंग और ओवरसाइज गाड़ियां न चलाएं। उन्होंने कहा, “ओवरलोडिंग से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। इस पर सख्त रोक लगनी चाहिए ताकि सड़कें सुरक्षित हो सकें।”