चंडीगढ़। हरियाणा सरकार गरीबों को राशन आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राशन वितरण प्रणाली में सुधार के लिए कई अहम फैसले लिए।
डिपो के बाहर समय और हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य
बैठक में मंत्री नागर ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी राशन डिपो पर खुलने और बंद होने का समय स्पष्ट रूप से बाहर लिखा जाएगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। मंत्री ने कहा, “हेल्पलाइन नंबर से उपभोक्ता अपनी शिकायतें और समस्याएं आसानी से दर्ज करवा सकेंगे, जिससे राशन वितरण में किसी भी अनियमितता को तुरंत हल किया जा सके।”
एफसीआई को भेजे जाने वाले चावल में देरी पर चर्चा
मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम (FCI) को भेजे जाने वाले चावल की प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों और देरी को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए।
राशन ट्रांसपोर्ट और टेंडर में पारदर्शिता पर जोर
बैठक में राशन की ट्रांसपोर्टेशन और टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पर फीडबैक लिया गया
बैठक के दौरान राशन डिपो के बाहर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए पूछा गया कि सभी डिपो में कैमरे कब तक लगाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि कैमरों की स्थापना उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का संकेत
मंत्री नागर ने स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने पहले भी लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि सभी अधिकारी अपने कार्य में पूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।”