चंडीगढ़,09 जनवरी : हरियाणा बीजेपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं की बुधवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर हुई बैठक में आगामी एक साल के कार्यक्रमों पर मंथन किया गया। इस बैठक में पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी रणनीतियों की रूपरेखा तैयार की।
दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे हरियाणा के नेता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली चुनाव में हरियाणा के लगभग 100 नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया जैसे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली में भी होगी बीजेपी की जीत
बड़ौली ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली में भी हरियाणा की तरह “जलेबी” बंटेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उनका मानना है कि अब दिल्ली की जनता बीजेपी की सरकार बनाने के पक्ष में है।
भाजपा का संगठन पर्व और आगामी कार्यक्रम
बीजेपी संगठन पर्व के तहत प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक हरियाणा में 43 लाख लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। बड़ौली ने बताया कि पार्टी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष के मौके पर सुशासन दिवस और संविधान गौरव अभियान के तहत प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा
मोहन लाल बड़ौली ने नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी की भारी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से आशीर्वाद दिया है, और अब नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी भारी मतों से विजय हासिल करेगी।
दिल्ली चुनाव के लिए 100 नेताओं की ड्यूटी
दिल्ली चुनाव में हरियाणा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाएंगी। बड़ौली ने कहा कि पार्टी के 22 नेताओं को दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा लगभग 100 अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी दिल्ली चुनाव में लगाई जाएगी।