चंडीगढ़, 8 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों के दल को चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा, “हरियाणा का युवा जहां जाता है, वहां झंडे गाड़ता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करेगा।”
हरियाणा का प्रतिनिधित्व गर्व का विषय
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने हमेशा से देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने खेलों, शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। पिछले साल महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित युवा महोत्सव में हरियाणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था, और इस बार राज्य को शीर्ष स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है।
युवा महोत्सव का थीम: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग
इस वर्ष के राष्ट्रीय युवा महोत्सव का मुख्य विषय “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” है। पूरे देश से लगभग एक लाख युवा इस महोत्सव में भाग लेंगे। हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों का चयन जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया है। ये प्रतिभागी लोक गीत, लोक नृत्य, भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता लेखन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार जैसी विधाओं में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
युवाओं को प्रेरणा और समर्थन
मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय युवा महोत्सव युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती और अवसर है। हरियाणा के प्रतिभागियों से मेरी अपील है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और प्रदेश का नाम रौशन करें।”
हरियाणा सरकार का युवाओं के प्रति संकल्प
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अब तक 1.71 लाख युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं और आगामी वर्षों में 2 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है। इसके साथ ही, राज्य में युवाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।