चंडीगढ़, 8 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और इसके कर्मचारी इस मंदिर के मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने कर्मचारियों को अधिक निपुण और नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण और लोकसभा के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक श्रीमती जुबी अमर ने दीप प्रज्वलन के साथ की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम लोकतंत्र के उस पवित्र मंदिर में कार्य करते हैं, जहां जनहित और प्रदेश के विकास से संबंधित निर्णय लिए जाते हैं। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने कार्यों को मर्यादित और पारदर्शी तरीके से अंजाम दें।” उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को साकार करने में सहायक साबित होगी।
उन्होंने डिजिटल युग का महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को लाखों लोग वर्चुअल माध्यम से देखते हैं। ऐसे में कर्मचारियों की कार्यक्षमता और कुशलता का प्रदर्शन भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है।