हिसार (सातरोड खुर्द), 06 जनवरी:हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह एक्टिव मोड में है और विकास कार्यों में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य पूरे करना है।
मंत्री रणबीर गंगवा ने आज हिसार के गांव सातरोड खुर्द में नगर निगम की करीब 25 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में तालाबों के नवीनीकरण, पाइपलाइन बिछाने और गलियों के निर्माण के कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने ग्रामीणों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए बरवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रति विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया।
“सबका साथ-सबका विकास” की नीति पर सरकार:
मंत्री गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास” और “हरियाणा एक, हरियाणवी एक” के नारे को साकार करते हुए हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के लिए योग्यता आधारित नौकरी देने के प्रयासों का उदाहरण दिया, जहां बिना पर्ची और बिना खर्ची के 25 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि गांव सातरोड खास और सातरोड खुर्द के साथ-साथ आसपास की कॉलोनियों के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित की गई है।
जनसमस्याओं का त्वरित समाधान:
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार जनहित के हर मुद्दे पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य कर रही है।