जींद: जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हिसार डिपो ने अब जींद से हरिद्वार तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी। अब यात्रियों को जींद से हरिद्वार जाने के लिए किसी अन्य जगह पर ट्रांसफर या कनेक्टिंग बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बस सेवा का समय और मार्ग:
हरिद्वार जाने वाली बस: जींद से हरिद्वार के लिए यह बस शाम 7 बजे जींद से रवाना होगी। बस पहले हिसार (शाम 5:20 बजे) और हांसी होते हुए जींद पहुंचेगी, फिर रात 7 बजे जींद से चलकर पानीपत होते हुए हरिद्वार तक पहुंचेगी। यह यात्रा रात करीब 12 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
वापसी यात्रा: हरिद्वार से वापसी की बस सुबह 10 बजे जाएगी, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
जींद से हरिद्वार के लिए अन्य बसें:
जींद से हरिद्वार के लिए पहले से पांच बसें उपलब्ध हैं। इन बसों के समय निम्नलिखित हैं:
सुबह 5:50 बजे
सुबह 6:20 बजे
सुबह 8:00 बजे
सुबह 9:25 बजे
दोपहर 12:00 बजे
इन बसों के जरिए यात्रियों को हरिद्वार जाने का विकल्प मिलता है। हालांकि, हिसार डिपो की नई बस सेवा जींद से सीधी हरिद्वार तक की यात्रा करने का एक नया विकल्प प्रस्तुत करती है।
जींद से हरिद्वार की यात्रा का किराया:
जींद से हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है, और इस दूरी को तय करने के लिए बस का किराया 360 रुपये निर्धारित किया गया है।
हरिद्वार: धार्मिक स्थल और श्रद्धालुओं का आकर्षण
हरिद्वार, भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जो विशेष रूप से गंगा नदी और हर की पौड़ी के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ की संध्या आरती और गंगा का पवित्र जल श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इसके अलावा, यहां के प्रमुख मंदिरों जैसे मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों का धार्मिक महत्व है। हरिद्वार में श्रद्धालु पूजा सामग्री और अन्य धार्मिक वस्तुओं के लिए भी बाजारों में खरीदारी करते हैं।