Wednesday , 8 January 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण करेंगे ‘पत्रकारिता अलंकार अवार्ड’ प्रदान

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण क

चंडीगढ़ – मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (MWB) द्वारा 11 जनवरी को करनाल स्थित कर्ण लेक पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण उन पत्रकारों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने मीडिया जगत में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

 

MWB के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि एसोसिएशन पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पत्रकारों को ‘पत्रकारिता अलंकार अवार्ड’ से नवाजती है। यह प्रक्रिया बिना किसी भेदभाव के हर साल आयोजित की जाती है। संस्था का उद्देश्य पत्रकारों के कल्याण और समाजसेवा को बढ़ावा देना है।

 

मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, जगत क्रांति अखबार के प्रधान संपादक अरुण भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चतर सिंह, गुरुग्राम मेल के संपादक यादराम बंसल, और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे भी उपस्थित रहेंगे।

 

आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों पर संगोष्ठी

कार्यक्रम के दौरान “आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह चर्चा पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य और इसके सामने आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित होगी।

 

फ्री इंश्योरेंस पॉलिसी और आर्थिक मदद

एसोसिएशन इस अवसर पर 251 पत्रकारों को मुफ्त टर्म और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करेगी। MWB अब तक हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में 1300 से अधिक पत्रकारों को यह सुविधा दे चुकी है। संस्था ने अब तक 20 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक मदद पत्रकारों और उनके परिवारों को दी है।

 

पत्रकारों के अधिकारों की मांग

तरुण कपूर ने बताया कि MWB हरियाणा सरकार से पत्रकारों के लिए चार हजार किलोमीटर की यात्रा सुविधा को अनलिमिटेड करने की मांग कर रही है। इसके अलावा, उन्होंने पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में 4% आरक्षण देने का भी प्रस्ताव रखा है। साथ ही, उन्होंने पत्रकारों के लिए आवासीय सुविधाओं को शीघ्र लागू करने की अपील की।

 

MWB की प्रतिबद्धता

तरुण कपूर ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन उत्तर भारत में पत्रकारों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह संस्था बिना किसी शुल्क के पत्रकारों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता और बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।

 

11 जनवरी को आयोजित होने वाला यह समारोह मीडिया जगत में सकारात्मक बदलाव और पत्रकारों के सशक्तिकरण के लिए एक नई दिशा तय करेगा।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *