Thursday , 9 January 2025
बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से रखी जाएगी गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव: राव नरबीर सिंह

बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से रखी जाएगी गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव: राव नरबीर सिंह

चंडीगढ़, 05 जनवरी: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के विकास को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगामी पांच वर्षों में बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत सड़क नेटवर्क के माध्यम से गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें 800 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से वाटिका चौक तक एलिवेटेड सड़क मार्ग और वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। यह कार्य गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा, जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है और जल्द ही काम की शुरुआत होगी।

वाटिका सिटी व साउथ क्लोज में नागरिकों से मुलाकात

राव नरबीर सिंह शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित वाटिका सिटी और सेक्टर 50 स्थित साउथ क्लोज में अपने धन्यवादी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां के नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का समाधान जल्दी करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के दौरान नागरिकों की राय को प्राथमिकता दी जाएगी।

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की योजना

राव नरबीर सिंह ने साउथ क्लोज में एक कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि यह कार्य अगले दो महीनों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने वाटिका चौक से घाटा तक की ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण की शिकायत पर भी गंभीर कदम उठाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आर एस भाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और 31 जनवरी तक इसे अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

जन कल्याणकारी योजनाओं पर जोर

कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता नागरिकों को सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विकास कार्यों की योजनाओं को बनाते समय सुनिश्चित करें कि सभी मानदंडों का पालन किया जाए और कार्य समय सीमा में पूरा हो, ताकि जनता को उनका लाभ समय पर मिल सके।

भविष्य में विकास कार्यों को तेजी से लागू करने का निर्देश

राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजें, ताकि उन्हें मंजूरी मिलने के बाद जल्दी से काम शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में महत्वपूर्ण फैसले ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन फैसलों का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे।

इस दौरान राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि गुरुग्राम को एक सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *