नई दिल्ली, 4 जनवरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्लीवासियों के पैसे से एक “शीश महल” बना लिया है, जिसका हिसाब उन्हें दिल्ली की जनता को देना होगा। शाह ने यह बयान राष्ट्रीय राजधानी के एक प्रमुख कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां उन्होंने पूर्व लोकसभा नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
केजरीवाल पर वित्तीय आरोप
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में आने से पहले यह दावा करते थे कि वे सरकारी गाड़ी या सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन अब उन्होंने दिल्लीवासियों के पैसे से 45 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार गज में अपने लिए “शीश महल” बना लिया है। शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जब वे राजनीति में आए थे, तो कहते थे कि वे सरकारी गाड़ी या सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन आज उन्होंने दिल्लीवासियों के पैसे से अपना शीश महल बना लिया है। अब उन्हें दिल्ली के लोगों को इसका जवाब देना होगा।”
गृह मंत्री ने एक उदाहरण भी दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे उनके पास आए थे और जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया है, तो एक बच्चे ने जवाब दिया, “उन्होंने अपने लिए एक बड़ा शीश महल बनवाया।” शाह ने इस उदाहरण को लेकर केजरीवाल सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि यह दिल्लीवासियों के पैसों का दुरुपयोग है।