हिसार (4 जनवरी 2025): हरियाणा के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। यह हादसा धुंध के कारण हुआ, जब एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और उसके बाद पीछे से आई गाड़ी भी उसमें टकरा गई। इस दृश्य को देखकर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई, और इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने लोगों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नरवाना की ओर से आ रही कार धुंध के कारण सूरेवाला चौक पर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इसके बाद एक अन्य गाड़ी ने उस कार को टक्कर मार दी, और सड़क पर खड़े लोग हादसे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। इसी दौरान अंबाला से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक इन लोगों को रौंदते हुए पलट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कई लोगों को बरवाला और हिसार के अस्पतालों में भर्ती किया गया, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय पुलिस और राहत कार्यों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और ट्रक के ड्राइवर को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। हादसे के बाद ट्रक को सड़क से हटाने का काम भी शुरू किया गया। ट्रक साइकिलों के सामान से लदा हुआ था और हिसार की तरफ जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव ने बताया कि जब कार का एक्सीडेंट हुआ, तो लोग उसमें से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। उनका कहना था कि ट्रक की गति काफी तेज थी और उसने धुंध में लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिससे यह हादसा हुआ।
अनिल नामक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह सबसे पहले धुंध के कारण एक गाड़ी चौक पर टकराई। उसके बाद एक इनोवा कार ने उस गाड़ी को टक्कर मारी। फिर ट्रक ने अचानक रफ्तार बढ़ाकर लोगों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि यह इलाका काफी खतरनाक है और यहां हादसे होते रहते हैं। उनका सुझाव था कि यहां लाइट लगनी चाहिए ताकि लोग आसानी से सड़क पार कर सकें।
पुलिस की प्रतिक्रिया
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ASI विक्रम सिंह ने बताया कि धुंध के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर तुरंत कार्रवाई की गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।