भिवानी,03 जनवरी 2025। भिवानी जिले के फरटिया भीमा गांव में अनुसूचित जाति की एक छात्रा द्वारा फीस न भरने के कारण आत्महत्या करने की घटना ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस संवेदनशील मामले में आज, 3 जनवरी को हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मंत्री कृष्ण बेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अब तक की गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई के संकेत
मंत्री बेदी ने स्पष्ट किया कि कॉलेज प्रबंधन के सभी सदस्यों को जांच के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कॉलेज संचालक और उनके बेटे को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विधायक पर तीखे सवाल
इस दौरान कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पार्टी और स्थानीय विधायक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज की फीस माफ करने का दावा करने वाले विधायक इस दुखद घटना में न्याय दिलाने में विफल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि उनके विधायक ने पीड़ित परिवार के लिए अब तक क्या कदम उठाए हैं।
घटना ने खड़े किए गंभीर सवाल
छात्रा की आत्महत्या ने समाज और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस घटना से शिक्षा संस्थानों में फीस को लेकर किए जा रहे दबाव और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर बहस तेज हो गई है।