चंडीगढ़। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने बताया कि इग्नू का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को गांव, देहात और रिमोट क्षेत्रों तक पहुंचाना है। इस सत्र में दाखिले के लिए यूजीसी-डीईबी आईडी अनिवार्य कर दी गई है।
यूजीसी-डीईबी आईडी क्यों जरूरी?
यूजीसी-डीईबी ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन (ओएल) कार्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो आईडी (डीईबी-आईडी) लागू की है।
डॉ. धर्म पाल ने बताया कि डीईबी-आईडी बनाने के लिए छात्रों को अपने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी का उपयोग करना होगा। यह आईडी एक बार जेनरेट होने के बाद जीवनभर के लिए वैध रहती है। डीईबी-आईडी के बिना, किसी भी ओडीएल/ओएल पाठ्यक्रम में दाखिला लेना संभव नहीं है।
डीईबी-आईडी कैसे बनाएं?
1. यूजीसी-डीईबी पोर्टल: https://deb.ugc.ac.in/StudentDeBID पर जाएं।
2. एबीसी आईडी का उपयोग करें: एबीसी आईडी नहीं होने पर https://www.digilocker.gov.in या https://www.abc.gov.in से आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य दस्तावेजों के जरिए एबीसी आईडी बनाएं।
3. एबीसी आईडी का उपयोग करके डीईबी-आईडी जेनरेट करें।
दाखिला प्रक्रिया
1. आधिकारिक वेबसाइट: www.ignou.ac.in पर जाएं।
2. फ्रेश एडमिशन लिंक: होमपेज पर दिए गए फ्रेश एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
3. डीईबी-आईडी दर्ज करें: अपना व्यक्तिगत विवरण, जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, दर्ज करें।
4. दस्तावेज अपलोड करें: शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करें।
5. फीस भुगतान: ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड) से फीस का भुगतान करें।
डॉ. धर्म पाल ने छात्रों को सलाह दी है कि दाखिला प्रक्रिया में अपने नाम और अन्य विवरण शैक्षिक दस्तावेजों के समान ही दर्ज करें। केवल रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का उपयोग करें और फीस भुगतान के लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का ही उपयोग करें।
कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
इग्नू में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे विभिन्न कोर्स उपलब्ध हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2025
इच्छुक छात्रों से आग्रह है कि वे समय रहते अपनी डीईबी-आईडी बनाएं और दाखिला प्रक्रिया पूरी करें। इग्नू का यह कदम शिक्षा में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।