पंचकूला, 1 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नववर्ष के शुभ अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी के साथ पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा, “वर्ष 2025 हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन के तहत तेज गति से प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे। आर्थिक और सामाजिक समृद्धि हर नागरिक के जीवन में आए, यही हमारी मंगलकामना है।”
संकल्प पत्र के वादे हो रहे हैं पूरे
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को क्रमशः पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कई वादों को अमलीजामा पहनाया जा चुका है, जबकि बाकी पर तेजी से काम जारी है।
सीएम सैनी ने बताया, “हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही 24 हजार युवाओं को बिना खर्चे और बिना सिफारिश के मेरिट के आधार पर नौकरी दी। साथ ही प्रदेश के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस सेवा शुरू की गई है, जिससे लाखों मरीजों को लाभ मिल रहा है। पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।”
किसानों के हित में बड़े कदम
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया है। साथ ही हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके। पिछले 10 वर्षों में किसानों को मुआवजे के तौर पर साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में जमा की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम जल्द ही फसल विविधिकरण के लिए नई योजनाएं लाएंगे, जिससे किसान प्राकृतिक खेती और कम लागत में अधिक लाभ कमा सकें। धान की फसल के विकल्प के रूप में अन्य फसलों की बिजाई पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, ताकि पानी की खपत कम हो।”
राजनीति पर टिप्पणी
सीएम सैनी ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केवल किसानों के नाम पर राजनीति कर रही हैं, जबकि हरियाणा सरकार मजबूती से किसानों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की सरकारों को भी किसानों के हित में ठोस निर्णय लेने चाहिए।
विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सरकार की प्राथमिकता विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की है। “हमारा लक्ष्य प्रदेश को पूर्ण रूप से विकसित राज्य बनाना है, और इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है,” उन्होंने कहा।
नववर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री का यह संदेश प्रदेशवासियों के लिए उम्मीद और प्रगति का प्रतीक है।