Thursday , 9 January 2025

गोल्डन टेंपल में नए साल का भव्य स्वागत: 3 घंटे में 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे

अमृतसर, 01जनवरी 2025 : गुरु नगरी अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में 2025 का आगाज अत्यंत भक्तिपूर्ण और भव्य तरीके से हुआ। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने और नए साल की शुरुआत गुरु के आशीर्वाद के साथ करने पहुंचे।

 

31 दिसंबर की सुबह से ही स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। रात 9 बजे से 12 बजे के बीच, लगभग 2 लाख श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक थी कि परिक्रमा करने और बैठने तक की जगह नहीं बची।

 

भीड़ का अद्भुत नजारा

जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, पूरे गोल्डन टेंपल में ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने नाम सिमरन और सुखमनी साहिब का पाठ करते हुए 2025 का स्वागत किया। परिक्रमा के हर कोने में श्रद्धालुओं की भीड़ थी।

 

लोग जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए। मंदिर के अंदर और बाहर चारों तरफ गुरु की वाणी के स्वर सुनाई दे रहे थे। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी।

 

लंगर हॉल में विशेष इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लंगर हॉल के साथ-साथ पीछे के नए कमरे भी खोलने पड़े। हॉल के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। रात को विशेष व्यंजन तैयार किए गए, और हर किसी को भोजन उपलब्ध कराया गया।

 

पहले दिन 3 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद

SGPC का अनुमान है कि 1 जनवरी 2025 को 3 लाख से अधिक श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। रात 9 बजे से शुरू हुई भीड़ सुबह तक बढ़ती रही।

 

श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे सेवादार हर समय सक्रिय रहे, जिससे इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारू बनी रही।

 

गोल्डन टेंपल बना आस्था का केंद्र

नए साल की शुरुआत में स्वर्ण मंदिर में उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह स्थान न केवल सिख समुदाय के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र है।

 

गुरु नगरी में 2025 की यह शुरुआत हर श्रद्धालु के लिए यादगार बन गई, जो गुरु के आशीर्वाद के साथ नए साल की उम्मीदें और सपने लेकर आए थे।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *