मोहाली के फेज-3बी2 इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बेकाबू मर्सिडीज कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद कार पलट गई, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। फेज-3बी2 की मार्केट के पास एक फूड डिलीवरी कर्मी बाइक पर खड़ा था, जब तेज रफ्तार मर्सिडीज ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का पिछला टायर पूरी तरह से टूट गया, और डिलीवरी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार बेकाबू होकर पार्किंग में खड़े एक अन्य व्यक्ति को भी चपेट में लेती हुई एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई।
घायलों की स्थिति
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायलों में एक युवक का इलाज मोहाली के अस्पताल में जारी है, जबकि गंभीर घायल को पीजीआई रेफर किया गया है।