चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी ने किसानों के पंजाब बंद के ऐलान के मद्देनजर 30 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह परीक्षा अब 31 दिसंबर, मंगलवार को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा सोमवार, 30 दिसंबर को यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजों में आयोजित होनी थी।
किसानों का 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान
किसान संगठनों ने हाल ही में हुई बैठक के बाद 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया था। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने इस बंद के तहत सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सभी बसों और ट्रेनों को रोकने का फैसला लिया है। इसके अलावा, सरकारी और निजी संस्थानों को भी बंद करने की अपील की गई है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस बैठक में शिक्षण संस्थानों, परिवहन, बिजली विभाग के कर्मचारी, आशा वर्कर्स, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ और व्यापार मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया और पंजाब बंद का समर्थन किया।
डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, हालत नाजुक
70 वर्षीय किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पिछले 33 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने अन्न का त्याग करने के बाद अब पानी भी पीना छोड़ दिया है। साथी किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर 88/59 तक गिर चुका है, जो सामान्य स्थिति से काफी कम है। उनकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो चुकी है, लेकिन वह डॉक्टरी इलाज लेने से इनकार कर रहे हैं।
क्यों कर रहे हैं किसान प्रदर्शन?
किसान संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इस बार पंजाब बंद का ऐलान किसानों के हक की लड़ाई को और तेज करने के लिए किया गया है। किसान संगठनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
जनता से समर्थन की अपील
किसान नेताओं ने जनता से अपील की है कि वे पंजाब बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने इसे किसानों और आम जनता के अधिकारों की लड़ाई करार दिया है।
परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे नई तारीख और परीक्षा केंद्र की जानकारी समय पर चेक करें। छात्रों से अपील की गई है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रखें।