बठिंडा, 27 दिसंबर – पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही एक प्राइवेट बस (PB 11 DB-6631) अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 साल की मासूम बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं।
यह हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बहुत तेज रफ्तार में थी। अचानक सामने से एक बड़ा ट्राला आता देख ड्राइवर ने बस को टर्न लिया, लेकिन तेज गति के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में जा गिरी।
बस के ड्राइवर बलकार सिंह, जो मानसा के रहने वाले थे, की भी इस हादसे में जान चली गई। यात्रियों ने बताया कि बस की गति बहुत अधिक थी, जिससे यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोगों की तत्परता
दुर्घटना के बाद इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाने में मदद की। ग्रामीण सीढ़ियां लेकर आए और फंसे हुए यात्रियों को नाले से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही प्रशासन और NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे और SSP अमनीत कौंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। DC ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण बस की तेज रफ्तार थी। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों और घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।