हिसार, 26 दिसंबर – हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज जिला हिसार के उकलाना स्थित खाद्य गोदाम पर औचक निरीक्षण कर बड़ी अनियमितताओं का पर्दाफाश किया। गोदाम और ट्रक में गीले गेहूं के कट्टे पाए जाने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम के इंचार्ज फ़ूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
जांच में मिली खामियां
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान ट्रक और गोदाम में बड़ी मात्रा में गीला गेहूं पाया गया। यह स्थिति विभाग की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
मौके पर मौजूद अधिकारियों से जवाब मांगने पर गोदाम इंचार्ज विकास कुमार ने खुद को कुरुक्षेत्र में होने की बात कही। राज्य मंत्री ने विकास कुमार को अपनी लोकेशन भेजने के निर्देश दिए, लेकिन वह ऐसा करने में असमर्थ रहे। दस मिनट के भीतर वह स्वयं मौके पर पहुंच गया, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।
चार अधिकारियों को निलंबित किया गया
राज्य मंत्री ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के चार अधिकारियों, जिनमें अमित कुमार (जिला खाद्य एवं आपूर्ति अफसर), विकास कुमार (फूड इंस्पेक्टर), संदीप सिंह (असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर), और सचिन (सब-इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई) शामिल हैं, को निलंबित करने का आदेश दिया।
भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सख्त चेतावनी
राज्य मंत्री ने कहा, “विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गीले गेहूं के संग्रहण से न केवल खाद्य गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि यह सार्वजनिक धन और नागरिकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है।
शिकायतों का मिला था इनपुट
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि उन्हें गोदाम में अनियमितताओं की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। निरीक्षण के दौरान कई अन्य खामियां भी सामने आईं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।